एक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी रचेल से एक पतली एल्यूमीनियम की शीट का प्रयोग करते हुए एक मॉडल बनाने को कहा गया जो एक ऐसे बेलन के आकार का हो जिसके दोनों सिरों पर दो शंकु जुड़े हुए हों। इस मॉडल का व्यास $3 \ cm$ है और इसकी लंबाई $12 \ cm$ है। यदि प्रत्येक शंकु की ऊँचाई $2\ cm$ हो तो रचेल द्वारा बनाए गए मॉडल में अंतर्विष्ट हवा का आयतन ज्ञात कीजिए। $($यह मान लीजिए कि मॉडल की आंतरिक और बाहरी विमाएँ लगभग बराबर हैं$।)$
Exercise-12.2-2
Download our app for free and get started
यहाँ, व्यास $= 3$ सेमी.
$\Rightarrow$ त्रिज्या $(r) = \frac{3}{2}$ सेमी.
कुल ऊँचाई $= 12$ सेमी.
एक शंकु की ऊँचाई $(h_1) = 2$ सेमी.
दूसरे शंकु की ऊँचाई $= 2 \times 2 = 4$ सेमी.
$\therefore$ बेलन की ऊँचाई $(h_2) = (12 - 4)$ सेमी. $= 8$ सेमी.
अब, बेलनाकार भाग का आयतन $= \pi r^{2} h_{2}$
दोनों शंक्वाकार भागों का आयतन $= 2\left[\frac{1}{3} \pi r^{2} h_{1}\right]$
$\therefore$ पूरे मॉडल का आयतन $= \pi r^{2} h_{2}+\frac{2}{3} \pi r^{2} h_{1}$
$= \pi r^{2}\left[h_{2}+\frac{2}{3} h_{1}\right]$
$= \frac{22}{7} \times\left(\frac{3}{2}\right)^{2}\left[8+\frac{2}{3}(2)\right]$ सेमी.$^3$
$= \frac{22}{7} \times \frac{9}{4} \times\left(\frac{24+4}{3}\right)$ सेमी.$^3$
$= \frac{22}{7} \times \frac{3}{4} \times 28$ सेमी$.^3$
$= 22 \times 3$ सेमी.$^3 = 66$ सेमी$.^3$
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
लकड़ी का एक खिलौना रॉकेट $($rocket$)$ एक शंकु के आकार का है जो एक बेलन पर अध्यारोपित है, जैसाकि आकृति में दर्शाया गया है। संपूर्ण रॉकेट की ऊँचाई $26 \ cm$ है, जबकि शंक्वाकार भाग की ऊँचाई $6 \ cm$ है। शंक्वाकार के भाग के आधार का व्यास $5 \ cm$ और बेलनाकार भाग के आधार का व्यास $3 \ cm$ है। यदि शंक्वाकार भाग पर नारंगी रंग किया जाना है और बेलनाकार भाग पर पीला रंग किया जाना है, तो प्रत्येक रंग द्वारा रॉकेट का रँगे जाने वाले भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। $(\pi = 3.14$ लीजिए$)$
एक गुलाबजामुन में उसके आयतन की लगभग $30 \%$ चीनी की चाशनी होती है। $45$ गुलाबजामुनों में लगभग कितनी चाशनी होगी, यदि प्रत्येक गुलाबजामुन एक बेलन के आकार का है, जिसके दोनों सिरे अर्धगोलाकार हैं तथा इसकी लंबाई $5 \ cm$ और व्यास $2.8 \ cm$ है $($देखिए आकृति$)।$
लकड़ी के एक ठोस बेलन के प्रत्येक सिरे पर एक अर्धगोला खोदकर निकालते हुए, एक वस्तु बनाई गई है, जैसाकि आकृति में दर्शाया गया है। यदि बेलन की ऊँचाई $10 \ cm$ है और आधार की त्रिज्या $3.5 \ cm$ है तो इस वस्तु का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
एक ठोस में, ऊँचाई $120 \ cm$ और त्रिज्या $60 \ cm$ वाला एक शंकु सम्मिलित है, जो $60 \ cm$ त्रिज्या वाले एक अर्धगोले पर आरोपित है। इस ठोस को पानी से भरे हुए एक लंब वृत्तीय बेलन में इस प्रकार सीधा डाल दिया जाता है कि यह बेलन की तली को स्पर्श करे। यदि बेलन की त्रिज्या $60 \ cm$ है और ऊँचाई $180 \ cm$ है तो बेलन में शेष बचे पानी का आयतन ज्ञात कीजिए। $(\pi = \frac{22}{7})$
ऊँचाई $2.4 \ cm$ और व्यास $1.4 \ cm$ वाले एक ठोस बेलन में से इसी ऊँचाई और इसी व्यास वाला एक शंक्वाकार खोल $($cavity$)$ काट लिया जाता है। शेष बचे ठोस का निकटतम वर्ग सेंटीमीटर तक पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। $(\pi = \frac{22}{7})$
एक कलमदान घनाभ के आकार की एक लकड़ी से बना है जिसमें कलम रखने के लिए चार शंक्वाकार गड्ढे बने हुए हैं। घनाभ की विमाएँ $15 \ cm \times 10 \ cm \times 3.5 \ cm$ हैं। प्रत्येक गड्ढे की त्रिज्या $0.5 \ cm$ है और गहराई $1.4 \ cm$ है। पूरे कलमदान में लकड़ी का आयतन ज्ञात कीजिए $($देखिए आकृति$)$।
ऊँचाई $220 \ cm$ और आधार व्यास $24 \ cm$ वाले एक बेलन, जिस पर ऊँचाई $60 \ cm$ और त्रिज्या $8 \ cm$ वाला एक अन्य बेलन आरोपित है, से लोहे का एक स्तंभ बना है। इस स्तंभ का द्रव्यमान ज्ञात कीजिए, जबकि दिया है $1 \ cm^3$ लोहे का द्रव्यमान लगभग $8 g$ होता है। $(\pi = 3.14$ लीजिए।$)$
आकृति में दर्शाया गया सजावट के लिए प्रयोग होने वाला ब्लॉक दो ठोसों से मिलकर बना है। इनमें से एक घन है और दूसरा अर्धगोला है। इस ब्लॉक $($block$)$ का आधार $5 \ cm$ कोर या किनारे $($edge$)$ वाला एक घन है और उसके ऊपर लगे हुए अर्धगोले का व्यास $4.2 \ cm$ है। इस ब्लॉक का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। $(\pi=\frac{22}{7}$ लीजिए।$)$
एक ठोस एक अर्धगोले पर खड़े एक शंकु के आकार का है जिनकी त्रिज्याएँ $1 \ cm$ हैं तथा शंकु की ऊँचाई उसकी त्रिज्या के बराबर है। इस ठोस का आयतन $\pi$ के पदों में ज्ञात कीजिए। $(\pi=\frac{22}{7})$
एक बर्तन एक उल्टे शंकु के आकार का है। इसकी ऊँचाई $8 \ cm$ है और इसके ऊपरी सिरे $($जो खुला हुआ है$)$ की त्रिज्या $5 \ cm$ है। यह ऊपर तक पानी से भरा हुआ है। जब इस बर्तन में सीसे की कुछ गोलियाँ जिनमें प्रत्येक $0.5 \ cm$ त्रिज्या वाला एक गोला है, डाली जाती हैं, तो इसमें से भरे हुए पानी का एक चौथाई भाग बाहर निकल जाता है। बर्तन में डाली गई सीसे की गोलियों की संख्या ज्ञात कीजिए।