एक स्थानीय टेलीफ़ोन निर्देशिका से $100$ कुलनाम $($surnames$)$ लिए गए और उनमें प्रयुक्त अंग्रेज़ी वर्णमाला के अक्षरों की संख्या का निम्नलिखित बारंबारता बंटन प्राप्त हुआ:
अक्षरों की संख्या $1 - 4$ $4 - 7$ $7 - 10$ $10 - 13$ $13 - 16$ $16 - 29$
कुलनामों की संख्या $6$ $30$ $40$ $16$ $4$ $4$
कुलनामों में माध्यक अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। कुलनामों में माध्य अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। साथ ही, कुलनामों का बहुलक ज्ञात कीजिए।
Exercise-13.3-6
Download our app for free and get startedPlay store
अक्षरों की संख्या कुलनामों की संख्या बारंबारता $(f)$ संचयी बारंबारता $(cf)$
$1 - 4$ $6$ $6$
$4 - 7$ $30$ $36$
$7 - 10$ $40$ $76$
$10 - 13$ $16$ $92$
$13 - 16$ $4$ $96$
$16 - 19$ $4$ $100$
योग $n = 100$  
यहाँ पर $n = 100$
$\Rightarrow \frac{\mathrm{n}}{2}=\frac{100}{2} = 50$ जो कि वर्ग$-$अंतराल $7 - 10$ में आता है।
अत: माध्यक वर्ग $= 7 - 10$
अब माध्यक वर्ग की निम्र सीमा $(I) = 7$
वर्ग माप $(h) = 3$
माध्यक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता $(cf) = 36$
माध्यक वर्ग की बारंबारता $(f) = 40$
माध्यक $= l + \left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right) \times h = 7 + \left(\frac{50-36}{40}\right) \times 3
= 7 + \frac{14}{40} \times 3 = 7 + 1.05 = 8.05$
$\therefore$ माध्य $(\bar{x}) = \frac{\sum f_{i} x_{i}}{\sum f_{i}}=\frac{832}{100} = 8.32$
बहुलक के लिए $-$ यहाँ पर अधिकतम वर्ग बारंबारता $40$ है तथा इस बारंबारता का संगत वर्ग $7 - 10$ है।
$\Rightarrow$ बहुलक वर्ग $= 7 - 10$
बहुलक वर्ग की निम्र सीमा $(I) = 7$
वर्ग माप $(h) = 3$
बहुलक वर्ग की बारंबारता $(f_i) = 40$
बहुलक वर्ग से ठीक पहले वर्ग की बारंबारता $(f_0) = 30$
बहुलक वर्ग के ठीक बाद में आने वाले वर्ग की बारंबारता $(f_2) = 16$
बहुलक $= l + \left(\frac{{f}_{1}-{f}_{0}}{2 {f}_{1}-{f}_{0}-{f}_{2}}\right) \times h = 7 + \left(\frac{40-30}{2 \times 40-30-16}\right) \times 3$
$= 7 + \frac{10}{34} \times 3 = 7 + 0.88 = 7.88$
अतः माध्यक $= 8.05,$ माध्य $= 8.32$ व बहुलक $= 7.88$
art

Download our app
and get started for free

Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*

Similar Questions

  • 1
    वायु में सल्फर डाई$-$ऑक्साइड $(SO_2)$ की सांद्रता $($ भाग प्रति मिलियन में$)$ को ज्ञात करने के लिए, एक नगर के $30$ मोहल्लों से आँकड़े एकत्रित किए गए, जिन्हें नीचे प्रस्तुत किया गया है:
    $SO_2$ की सांद्रता बारंबारता
    $0.00 - 0.04$ $4$
    $0.04 - 0.08$ $9$
    $0.08 - 0.12$ $9$
    $0.12 - 0.16$ $2$
    $0.16 - 0.20$ $4$
    $0.20 - 0.24$ $2$
    वायु में $SO_2$ की सांद्रता का माध्य ज्ञात कीजिए।
    View Solution
  • 2
    एक पौधे की 40 पत्तियों की लंबाइयाँ निकटतम मिलीमीटरों में मापी जाती है तथा प्राप्त आँकड़ों को निम्नलिखित सारणी के रूप में निरूपित किया जाता है:

    लंबाई (mm में) पत्तियों की संख्या
    118 - 126 3
    127 - 135 5
    136 - 144 9
    145 - 153 12
    154 - 162 5
    163 - 171 4
    172 - 180 2

    पत्तियों की माध्यक लंबाई ज्ञात कीजिए|

    View Solution
  • 3
    निम्नलिखित सारणी किसी मोहल्ले के $25$ परिवारों में भोजन पर हुए दैनिक व्यय को दर्शाती है:
    दैनिक व्यय $($रुपयों में$)$ $100-150$ $150-200$ $200-250$ $250-300$ $300-350$
    परिवारों की संख्या $4$ $5$ $12$ $2$ $2$
    एक उपयुक्त विधि द्वारा भोजन पर हुआ माध्य व्यय ज्ञात कीजिए।
    View Solution
  • 4
    किसी स्कूल की कक्षा X की 51 लड़कियों की ऊँचाइयों का एक सर्वेक्षण किया गया और निम्नलिखित आँकड़े प्राप्त किए गए:

    ऊँचाई (cm में) लड़कियों की संख्या
    140 से कम 4
    145 से कम 11
    150 से कम 29
    155 से कम 40
    160 से कम 46
    165 से कम 51

    माध्यक ऊँचाई  ज्ञात कीजिए|

    View Solution
  • 5
    नीचे दिया हुआ बंटन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में, गेंदबाज़ों द्वारा लिए गए विकिटों की संख्या दर्शाता है। उपयुक्त विधि चुनते हुए, लिए गए विकिटों का माध्य ज्ञात कीजिए। यह माध्य क्या सूचित करता है?
    विकिटो की संख्या  $20-60$ $60-100$ $100-150$ $150-250$ $250-350$ $350-450$
    गेंदबाजों की संख्या  $7$ $5$ $16$ $12$ $2$ $3$
    View Solution
  • 6
    नीचे दिया हुआ बंटन एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों के भार दर्शा रहा है। विद्यार्थियों का माध्यक भार ज्ञात कीजिए।
    भार (किलोग्राम में) 40 - 45 45 - 50 50 - 55 55 - 60 60 - 65 65 - 70 70 - 75
    विद्यार्थियों की संख्या 2 3 8 6 6 3 2
    View Solution
  • 7
    निम्नलिखित आँकड़े किसी गाँव के $200$ परिवारों के कुल मासिक घरेलू व्यय के बंटन को दर्शाते हैं। इन परिवारों का बहुलक मासिक व्यय ज्ञात कीजिए। साथ ही, माध्य मासिक व्यय भी ज्ञात कीजिए।
    व्यय $(₹$ में$)$ परिवारों की संख्या
    $1000-1500$ $24$
    $1500-2000$ $40$
    $2000-2500$ $33$
    $2500-3000$ $28$
    $3000-3500$ $30$
    $3500-4000$ $22$
    $4000-4500$ $16$
    $4500-5000$ $7$
    View Solution
  • 8
    किसी फुटकर बाज़ार में, फल विक्रेता पेटियों में रखे आम बेच रहे थे। इन पेटियों में आमों की संख्याएँ भिन्न$-$भिन्न थीं। पेटियों की संख्या के अनुसार, आमों का बंटन निम्नलिखित था:
    आमों की संख्या $50-52$ $53-55$ $56-58$ $59-61$ $62-64$
    पेटियों की संख्या $15$ $110$ $135$ $115$ $25$
    एक पेटी में रखे आमों की माध्य संख्या ज्ञात कीजिए। आपने माध्य ज्ञात करने की किस विधि का प्रयोग किया है?
    View Solution
  • 9
    निम्नलिखित बारंबारता बंटन किसी मोहल्ले के $68$ उपभोक्ताओं की बिजली की मासिक खपत दर्शाता है। इन आँकड़ों के माध्यक, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए। इनकी तुलना कीजिए।
    मासिक खपत $($इकाईयों में$)$ उपभोक्ताओं की संख्या
    $65 - 85$ $4$
    $85 - 105$ $5$
    $105 - 125$ $13$
    $125 - 145$ $20$
    $145 - 165$ $14$
    $165 - 185$ $8$
    $185 - 205$ $4$
    View Solution
  • 10
    किसी कक्षा अध्यापिका ने पूरे सत्र के लिए अपनी कक्षा के $40$ विद्यार्थियों की अनुपस्थिति निम्नलिखित रूप में रिकॉर्ड $($record$)$ की। एक विद्यार्थी जितने दिन अनुपस्थित रहा उनका माध्य ज्ञात कीजिए:
    दिनों की संख्या $0-6$ $6-10$ $10-14$ $14-20$ $20-28$ $28-38$ $38-40$
    विद्यार्थियों की संख्या $11$ $10$ $7$ $4$ $4$ $3$ $1$
    View Solution