मान लीजिए कि $90\%$ लोग दाहिने हाथ से काम करने वाले हैं। इसकी प्रायिकता क्या है कि $10$ लोगों में से यादृच्छया चुने गए अधिक $-$ से $-$ अधिक $6$ लोग दाहिने हाथ से काम करने वाले हों?
Miscellaneous Exercise-4
Download our app for free and get started
कोई भी व्यक्ति या तो दाहिने हाथ से काम करने वाला या बाएँ हाथ से काम करने वाला हो सकता है।
दिया गया है कि $90\%$ लोग दाहिने हाथ से काम करते हैं।
अतः $p = \frac{90}{100} = \frac{9}{10}$ तथा $q = 1 - p = 1 - \frac{9}{10} = \frac{1}{10}, n = 10$
स्पष्टत: $X$ बंटन $, n = 10, P = \frac{9}{10}$ तथा $Q = \frac{1}{10}$ वाला एक द्विपद बंटन है।
$ \therefore P(X = r) = {n} C_{r} p{\prime} q^{n-r} = {10} C_{r}\left(\frac{9}{10}\right)^{r} \left(\frac{1}{10}\right)^{10-r}$
अतः अभीष्ट प्रायिकता $ = P(X \leq 6)$
$= P(X = 0) + P(X = 1) + P(X = 2) + P(X = 3) + P(X = 4) + P(X = 5) + P(X = 6)$
$= {10} C_{0} p^{0} q^{10}$$+{ }^{10} C_{1} p^{1} q^{9}$$+{10} C_{2} p^{2} q^{8}$$+{10} C_{3} p^{3} q^{7}$$+{10} C_{4} p^{4} q^{6} $$+{10} C_{5} p^{5} q^{5}$$+{ }^{10} C_{6} p^{6} q^{4}$
= $q^{10}+10 p q^{9}$$+\frac{10 \times 9}{1 \times 2} p^{2} q^{8}$$+\frac{10 \times 9 \times 8}{1 \times 2 \times 3} \ p^{3} q^{7}$$+\frac{10 \times 9 \times 8 \times 7}{1 \times 2 \times 3 \times 4} \ p^4q^{6 }+\frac{10 \times 9 \times 8 \times 7 \times 6}{1 \times 2 \times 3 \times 4 \times 5} \ p^{5} q^{5}$+ $\frac{10 \times 9 \times 8 \times 7}{1 \times 2 \times 3 \times 4} \ p^{6} q^{4}$
$= q^{10}+10 p q^{9}$$+45 p^{2} q^{8}$$+120 p^{3} q^{7}$$+210 p^{4} q^{6}$$+252 p^{5} q^{5}$$+210 p^{6} q^{4}$
$= \left(\frac{1}{10}\right)^{10}$$+10\left(\frac{9}{10}\right)$$\left(\frac{1}{10}\right)^{9}$$+45\left(\frac{9}{10}\right)$$^{2}\left(\frac{1}{10}\right)^{8}$$+120\left(\frac{9}{10}\right)^{3}$$\left(\frac{1}{10}\right)^{7}$ + $210\left(\frac{9}{10}\right)^{4}$$\left(\frac{1}{10}\right)^{6}$$+252\left(\frac{9}{10}\right)^{5}$$\left(\frac{1}{10}\right)^{5}$$+210\left(\frac{9}{10}\right)^{6}$$\left(\frac{1}{10}\right)^{4}$
= $\frac{1+90+45 \times 9^{2}+120 \times 9^{3}+210 \times 9^{4}+252 \times 9^{5}+210 \times 9^{6}}{10^{10}}$
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
तीन सिक्कों को उछाला गया है। मान लें E घटना तीन चित या तीन पट प्राप्त होना और F घटना न्यूनतम दो चित प्राप्त होना और G घटना अधिकतम दो पट प्राप्त होना को निरूपित करते हैं। युग्म (E, F), (E, G) और (F, G) में कौन-कौन से स्वतंत्र हैं? कौन-कौन से पराश्रित हैं?
यह ज्ञात है कि एक महाविद्यालय के छात्रों में से $60\%$ छात्रावास में रहते हैं और $40\%$ छात्रावास में नहीं रहते हैं। पूर्ववर्ती वर्ष के परिणाम सूचित करते हैं कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों में से $30\%$ और छात्रावास में न रहने वाले छात्रों में से $20\%$ छात्रों ने $A$ ग्रेड लिया। वर्ष के अन्त में महाविद्यालय के एक छात्र को यादृच्छया चुना गया और यह पाया गया है क उसे $A-$ग्रेड मिला है। इस बात कि क्या प्रायिकता है कि वह छात्र छात्रावास में रहने वाला है?
एक डॉक्टर को एक रोगी को देखने आना है। पहले के अनुभवों से यह ज्ञात है कि उसके ट्रेन, बस, स्कूटर या किसी अन्य वाहन से आने की प्रायिकताएँ क्रमशः $\frac{3}{10}, \frac{1}{5}, \frac{1}{10}$ या $\frac{2}{5}$ है यदि वह ट्रेन, बस या स्कूटर से आता है तो उसके देर से आने की प्रायिकताएँ क्रमशः $\frac{1}{4}, \frac{1}{3}$, या $\frac{1}{12} $ है, परंतु किसी अन्य वाहन से आने पर उसे देर नहीं होती है। यदि वह देर से आया, तो उसके ट्रेन से आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
प्रथम छ: धन पूर्णांकों में से दो संख्याएँ यादृच्छया (बिना प्रतिस्थापन) चुनी गई। मान ले X दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या को व्यक्त करता है। E(X) ज्ञात कीजिए।
एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता $\frac{3}{4}$ है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?
चार डिब्बों में रगींन गेंदें निम्न सारणी में दर्शाए गए तरह से आंबटित की गई है:
डिब्बा
रंग
काला
सफ़ेद
लाल
नीला
$I$
$3$
$4$
$5$
$6$
$II$
$2$
$2$
$2$
$2$
$III$
$1$
$2$
$3$
$1$
$IV$
$4$
$3$
$1$
$5$
एक डिब्बे को यादृच्छया चुना गया और फिर उसमें से एक गेंद निकाली गई। यदि गेंद का रंग काला है तो इसकी क्या प्रायिकता है कि गेंद को डिब्बा $- III$ से निकाला गया है?
कल्पना कीजिए कि $5\%$ पुरुषों और $0.25\%$ महिलाओं के बाल सफेद हैं। एक सफेद बालों वाले व्यक्ति को यादृच्छिक चुना गया है। इस व्यक्ति के पुरुष होने की प्रायिकता क्या है? यह मान लें कि पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है।
यदि A और B स्वतंत्र घटनाएँ हैं तो A या B में से न्यूनतम एक के होने की प्रायिकता = 1$-\mathrm{P}\left(\mathrm{A}^{\prime}\right) \mathrm{P}\left(\mathrm{B}^{\prime}\right)$