A = {1, 2, 3, 4, 5} तथा R = {(a, b) : |a - b| सम है}
चूँकि सभी $a \in A$ के लिए, |a - a| = 0, जोकि सम है।
$\therefore (a, a) \in R, \forall a \in A \therefore R ,$ स्वतुल्य संबंध है।
अब, मान लीजिए (a, b)$ \in R \Rightarrow|a-b|$ सम है।
$\Rightarrow -(b-a)|$सम है।
$\Rightarrow |b-a|$ सम है।
$\Rightarrow (b, a) \in R, \forall a, b \in A \therefore R$, सममित संबंध है।
पुनः मान लीजिए $(a, b) \in R$
$\Rightarrow |a-b|$ सम है।
$\Rightarrow (a-b)$ सम है।
तथा (b, c)$ \in R$
$\Rightarrow |b-c|$ सम है। $\Rightarrow(b-c) $ सम है।
$\therefore (a-b)+(b-c)$ सम है।
$\Rightarrow (a-c)$ सम है। $\Rightarrow|a-c|$ सम है।
$\Rightarrow$ (a, c)$ \in R \therefore R,$ संक्रमक संबंध है।
अतः R, स्वतुल्य, सममित तथा संक्रमक संबंध है। इसलिए R, तुल्यता संबंध है। अब, चूँकि समुच्चय {1, 3, 5} के सभी अवयव विषम हैं। अतः समुच्चय {1, 3, 5} के किन्हीं दो अवयवों के अन्तर का मापांक सम होगा। इसलिए समुच्चय {1, 3, 5} के सभी अवयव संबंध R द्वारा एक-दूसरे से संबंधित है।
इसी प्रकार, चूँकि समुच्चय {2, 4} के सभी अवयव सम हैं। अतः समुच्चय {2, 4} के किन्हीं दो अवयवों के अन्तर का मापांक सम होगा। इसलिए समुच्चय {2, 4} के सभी अवयव संबंध R द्वारा एक-दूसरे से संबंधित है।
पुनः चूँकि समुच्चय {1, 3, 5} के सभी अवयव विषम हैं तथा समुच्चय {2, 4} के सभी अवयव सम हैं। अतः समुच्चय {1, 3, 5} के किसी अवयव तथा समुच्चय {2, 4} के किसी एक अवयव के अन्तर का मापांक विषम होगा। इसलिए समुच्चय {1, 3, 5} का कोई अवयव, समुच्चय {2,4} के किसी अवयव से, संबंध R द्वारा संबंधित नहीं है।