हमें समान्तर चतुर्भुज प्राप्त है, जिसके शीर्ष हैं:
A(1, 2), B(4, y), C(x, 6) और D(3, 5)
चूंकि समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर बिन्दु P पर समद्विभाग करते हैं।
$\therefore$ P के निर्देशांक हैं:
X = $\frac{x+1}{2}=\frac{3+4}{2}$
$\Rightarrow$ x + 1 = 7 $\Rightarrow$ x = 6
Y = $\frac{5+y}{2}=\frac{6+2}{2}$
$\Rightarrow$ 5 + y = 8 $\Rightarrow$ y = 3 इस प्रकार x और y के अभीष्ठ मान हैं:
x = 6, y = 3
आकृति में किसी कक्षा में रखे डेस्कों (desks) की व्यवस्था दर्शाती है। आशिमा, भारती और कैमिला क्रमशः A(3, 1), B(6, 4) और C(8, 6) पर बैठी हैं। क्या आप सोचते हैं कि वे एक ही सीध (in a line) में बैठी हैं? सकारण उत्तर दीजिए।