यदि P(A) = $ \frac{6}{11}$, P(B) = $ \frac{5}{11}$ और P(A $\cup$ B) = $\frac{7}{11}$, तो ज्ञात कीजिए।
P(A $ \cap $ B)
P$\left(\frac{A}{B}\right)$
P$\left(\frac{B}{A}\right)$
Exercise-13.1-5
Download our app for free and get started
दिया है, P(A $\cup$ B) = $ \frac{7}{11}$, P(A) = $\frac{6}{11}$, P(B) = $\frac{5}{11}$
हम जानते हैं कि P(A $\cup$ B) = P(A) + P(B) - P(A $\cap$ B) $\Rightarrow$ $\frac{7}{11}$$=\frac{6}{11}$$+\frac{5}{11}$ $-P(A \cap B)$$\Rightarrow$ $ P(A \cap B)$$=\frac{6}{11}$$+\frac{5}{11}$$-\frac{7}{11}$$=\frac{4}{11}$
हम जानते हैं कि, $ P\left(\frac{A}{B}\right)$ = $\frac{P(A \cap B)}{P(B)} $$\Rightarrow $ $P\left(\frac{A}{B}\right)$$=\frac{\frac{4}{11}}{\frac{5}{11}}$$=\frac{4}{11} $$\times \frac{11}{5}$$=\frac{4}{5}$ $[\because P(B)$ = $\frac{5}{11}$ दिया है]
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
यदि A और B स्वतंत्र घटनाएँ हैं तो A या B में से न्यूनतम एक के होने की प्रायिकता = 1$-\mathrm{P}\left(\mathrm{A}^{\prime}\right) \mathrm{P}\left(\mathrm{B}^{\prime}\right)$
एक सत्य$-$असत्य प्रकार के $20$ प्रश्नों वाली परीक्षा में मान लें कि एक विद्यार्थी एक न्याय्य सिक्के को उछाल कर प्रत्येक प्रश्न का उत्तर निर्धारित करता है। यदि पासे पर चित प्रकट हो, तो वह प्रश्न का उत्तर सत्य देता है और यदि पट प्रकट हो, तो असत्य लिखता है। इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि वह कम$-$से$-$कम दो प्रश्नों का सही उत्तर देता है।
एक विशेष समस्या को A और B द्वारा स्वतंत्र रूप से हल करने की प्रायिकताएँ क्रमशः $\frac{1}{2}$ और $ \frac{1}{3}$ हैं। यदि दोनों, स्वतंत्र रूप से समस्या हल करने का प्रयास करते है, तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि
एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता $\frac{3}{4}$ है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?
A और B बारी-बारी से एक पासे को उछालते हैं जब तक कि उनमें से कोई एक पासे पर छः प्राप्त कर खेल को जीत नहीं लेता। यदि A खेल को शुरू करें तो उनके जीतने की क्रमशः प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
चार डिब्बों में रगींन गेंदें निम्न सारणी में दर्शाए गए तरह से आंबटित की गई है:
डिब्बा
रंग
काला
सफ़ेद
लाल
नीला
$I$
$3$
$4$
$5$
$6$
$II$
$2$
$2$
$2$
$2$
$III$
$1$
$2$
$3$
$1$
$IV$
$4$
$3$
$1$
$5$
एक डिब्बे को यादृच्छया चुना गया और फिर उसमें से एक गेंद निकाली गई। यदि गेंद का रंग काला है तो इसकी क्या प्रायिकता है कि गेंद को डिब्बा $- III$ से निकाला गया है?
किसी विशेष रोग के सही निदान के लिए रक्त की जाँच $99\%$ असरदार है। जब वास्तव में रोगी उस रोग से ग्रस्त होता है। किन्तु $0.5\%$ बार किसी स्वस्थ व्यक्ति की रक्त जाँच करने पर निदान गलत रिपोर्ट देता है यानी व्यक्ति को रोग से ग्रस्त बतलाता है। यदि किसी जनसमुदाय में $0.1\%$ लोग उस रोग से ग्रस्त है, तो क्या प्रायिकता है कि कोई यादृच्छया चुना गया व्यक्ति उस रोग से ग्रस्त होगा। यदि उसके रक्त की जाँच में यह बताया जाता है कि उसे यह रोग है?
मान लीजिए कि $90\%$ लोग दाहिने हाथ से काम करने वाले हैं। इसकी प्रायिकता क्या है कि $10$ लोगों में से यादृच्छया चुने गए अधिक $-$ से $-$ अधिक $6$ लोग दाहिने हाथ से काम करने वाले हों?
एक बक्से में दस कार्ड 1 से 10 तक पूर्णांक लिख कर रखे गए और उन्हें अच्छी तरह मिलाया गया। इस बक्से से एक कार्ड यादृच्छया निकाला गया। यदि यह ज्ञात हो कि निकाले गए कार्ड पर संख्या 3 से अधिक है, तो इस संख्या के सम होने की क्या प्रायिकता है?
कल्पना कीजिए कि $5\%$ पुरुषों और $0.25\%$ महिलाओं के बाल सफेद हैं। एक सफेद बालों वाले व्यक्ति को यादृच्छिक चुना गया है। इस व्यक्ति के पुरुष होने की प्रायिकता क्या है? यह मान लें कि पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है।