निम्न अणुओं/आयनों में से किसके केन्द्रीय परमाणु $\mathrm{sp}^{2}$ संकरित है : $\mathrm{BF}_{3}, \mathrm{NO}_{2}^{-}, \mathrm{NH}_{2}^{-}$ और $\mathrm{H}_{2} \mathrm{O} ?$
$\mathrm{N}$ तथा $\mathrm{F}$ के बीच विद्युत ऋणात्मकता का अंतर $\mathrm{N}$ तथा $\mathrm{H}$ से अधिक होता है। यद्यपि $\mathrm{NH}_{3}$ का द्विध्रुवीय आघूर्ण $(1.5 \mathrm{D}), \mathrm{NF}_{3}(0.2 \mathrm{D})$ से बड़ा होता है। क्योंकि
द्विपरमाणिवक अणु में प्रधान अक्ष 'Z' है। आणिवक कक्षक $\mathrm{p}_{\mathrm{x}}$ तथा $\mathrm{p}_{\mathrm{y}}$ आच्छादन कर किस प्रकार के कक्षक का निर्माण करता है?
$\mathrm{AB}$ तथा $\mathrm{CD}$ के द्विआणिवक अणु के द्विध्रुव-आघूर्ण क्रमश: 10.41 तथा $10.27 \mathrm{D}$ हैं, जबकि आबंध दूरियाँ क्रमशः 2.82 तथा $2.67 \mathring A$ है। यह दर्शाता है कि
$\mathrm{N}_{2}$ तथा $\mathrm{O}_{2}$ क्रमशः एकल धनायनों $\mathrm{N}_{2}^{+}$ तथा $\mathrm{O}_{2}^{+}$ में परिवर्तित हो जाते हैं। निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
$\mathrm{NO}, \mathrm{NO}_{2}^{-}, \mathrm{NO}_{3}^{-}$ तथा $\mathrm{N}_{2} \mathrm{O}_{4}$ में $\mathrm{N}-\mathrm{O}$ आबंध की लम्बाई का सही क्रम है:-
नाइट्रोजन $\left(\mathrm{N}_{2}\right)$ अणु में संयोजकता कोष क इलेक्ट्रॉनों की मूल अवस्था का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास इस प्रकार लिखा जाता है : $ \mathrm{KK} \sigma 2 \mathrm{~s}^{2} \sigma * 2 \mathrm{~s}^{2} \sigma 2 \mathrm{p}_{\mathrm{x}}^{2} \pi 2 \mathrm{p}_{\mathrm{y}}^{2}=\pi 2 \mathrm{p}_{\mathrm{z}}^{2} $ नाइट्रोजन अणु की आबंध कोटि है:-
हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैसों के समान मोलों को एक पात्र में रखा गया है, जो कि एक सूक्ष्म छिद्र के द्रारा पलायन कर सकते हैं। हाइड्रोजन के आधे पलायन में लगे समय में ऑक्सीजन का कितना अंश पलायन करेगा ?
समान द्र्यमान में $\mathrm{H}_{2}, \mathrm{O}_{2}$ और $\mathrm{CH}_{4}$ को एक आयतन $\mathrm{V}$ वाले पात्र में $27^{\circ} \mathrm{C}$ पर समान परिस्थितियों में लिया गया। $\mathrm{H}_{2}: \mathrm{O}_{2}: \mathrm{CH}_{4}$ गैसों के आयतन का अनुपात होगा
वास्तविक गैसों के लिए वॉन्डर वाल्स समीकरण इस प्रकार लिखा जाता है :
$(p+\frac{a n^{2}}{V^{2}})(V-n b)=n R T$
जहाँ ' $a$ ' तथा ' $b$ ' वॉन्डर वाल्स स्थिरांक हैं।
गैसों के दो सेट हैं :
(I) $\mathrm{O}_{2}, \mathrm{CO}_{2}, \mathrm{H}_{2}$ तथा $\mathrm{He}$
(II) $\mathrm{CH}_{4}, \mathrm{O}_{2}$ तथा $\mathrm{H}_{2}$
सेट-I में दी गई गैसों को ' $b$ ' के बढ़ते हुए क्रम में और सेट-II में दी गई गैसों को ' $a$ ' के घटते हुए क्रम में नीचे व्यवस्थित किया गया है। इनमें से सही क्रम का चुनाव कीजिए :
एक जैसी परिस्थतियों में $\mathrm{A}$ तथा $\mathrm{B}$ प्रत्येक गैस के $50 \mathrm{~mL}$ को एक बारीक छिद्र से विसरित होने में क्रमशः 150 तथा 200 सेकेण्ड लगते हैं। यदि गैस $\mathrm{B}$ का आणिवक द्रव्यमान 36 है तो गैस का आणिवक द्रव्यमान होगा।
समान आयतन की दो गैसें $\mathrm{A}$ और $\mathrm{B}$ छिद्रदार विभाजन से क्रमशः 20 तथा 10 सेकण्ड में विसरित होती है। गैस $\mathrm{A}$ का आणिवक द्रव्यमान $49 \mathrm{u}$ है। गैस $\mathrm{B}$ का आणिवक द्रव्यमान होगा:
एक वायु का बुलबुला पानी के नीचे $15^{\circ} \mathrm{C}$ ताप तथा 1.5 बार दाब पर है। यदि बुलबुला सतह पर आता है जहाँ पर ताप $25^{\circ} \mathrm{C}$ तथा दाब 1.0 बार है, बुलबुले के आयतन में क्या परिवर्तन होगा?
$\mathrm{CO}$ तथा $\mathrm{N}_{2}$ के बराबर मोल लेकर एक गैसीय मिश्रण तैयार किया जाता है। यदि मिश्रण का कुल दाब एक एटमास्फीयर पाया गया तो मिश्रण में नाइट्रोजन $\left(\mathrm{N}_{2}\right)$ का आंशिक दाब है।
1L प्रोपेन गैस( $\mathrm{C}_{3} \mathrm{H}_{8}$ ) ( जिसका आयतन $0^{\circ} \mathrm{C}$ तथा latm पर लिया गया है ) के लिए इसी परिस्थिति में (अर्थात् $0^{\circ} \mathrm{C}$ तथा $1 \mathrm{~atm},$ पर $)$ ऑक्सीजन गैस का कितना आयतन आवश्यक होगा?
$129^{\circ} \mathrm{C}$ पर एक $0.03 \mathrm{~m}^{3}$ पात्र में $6.0 \mathrm{~g}$ मीथेन गैस द्वारा लगाया गया दाब है। (परमाणु संहति : $\mathrm{C}=12.01,$ $\mathrm{H}=1.01$ तथा $\left.\mathrm{R}=8.314 \mathrm{JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}\right)[2010 \mathrm{(M)}]$
समान ताप पर निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक $\mathrm{CO}$ तथा $\mathrm{N}_{2}$ के अणुओं की औसत मोलर गतिज ऊर्जा $\overline{\mathrm{KE}}$ के बीच सही संबंध को व्यक्त करता है?
साइक्लोप्रोपेन तथा आक्सीजन को क्रमशः 170 टॉर तथा 570 टॉर आंशिक दाब पर एक बेलनाकार बर्तन में मिलाया जाता है। साइक्लोप्रोपेन तथा आक्सीजन के मोलों के संख्या का अनुपात $\left(\mathrm{nC}_{3} \mathrm{H}_{6} / \mathrm{n} \mathrm{O}_{2}\right)$ क्या होगा?
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*