बेटसन ने सहलग्नता व क्रॉसिंग ओवर के लिए संयुग्मन व प्रतिकर्षण नामक शब्दों का प्रयोग किया। पैतृक के युग्मन प्रकार का इसके क्रॉस और प्रतिकर्षण के साथ सही नाम लिखें।
निम्नलिखित चार कथनों (A-D) को पढ़िए - (A) ट्रान्सक्रिपनन (अनुलेखन) में एडीनोसीन यूरैसिल के साथ जोड़ा बनाता है। (B) रिप्रैसर द्वारा lac आपेरॉन के नियमन को धनात्मक नियमन कहते हैं। (C) मानव जीनोम में लगभग 50,000 जीन होते हैं। (D) हीमोफीलीया एक लिंग सहलग्न अप्रभावी रोग है। उपरोक्त कथनों में कितने कथन सही है?
"लैक ओपैरौन" से संबंधित नीचे दिये जा रहे चार कथनों (i-iv) में से दो सही कथन चुनिए। (i) ग्लूकोज अथवा गैलेक्टोज, रिप्रेसर (दमनकर) के साथ आबंध बनाकर उसे निष्क्रिय कर सकते हैं। (ii) लैक्टोज की अनुपस्थिति पर रिप्रेसर, ऑपरेटर (प्रचालक) जीन के साथ आबंधित हो जाता हैं। (iii) $z$-जीन पर्मिएज का कोडन करता है। (iv) इसका स्पष्टीकरण फ्रैंकोइस जैकब तथा जैक मोनॉड ने किया था। सही कथन कौन से हैं?
ट्रांसक्रिपिन (अनुलेखन) के दौरान RNA पॉलीमरेज पूर्ण एंजाइम, एक जीन उन्नायक के साथ बन्धन करता है और एक काठी जैसी संरचना प्राप्त कर लेता है। इसका DNA -बन्धन अनुक्रम क्या है?
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*