एक आयत के शीर्षो $A , B , C$ और D जिनके स्थिति सदिश क्रमशः $-\hat{l}+\frac{1}{2} \hat{\jmath}+4 \hat{k}, \hat{l}+\frac{1}{2} \hat{\jmath}+4 \hat{k}$, $\hat{\imath}-\frac{1}{2} \hat{\jmath}+4 \hat{k}$ और $-\hat{l}-\frac{1}{2} \hat{\jmath}+4 \hat{k}$ हैं, का क्षेत्रफल है -
यदि सदिश $\vec{a}$ और $\vec{b}$ इस प्रकार है कि $|\vec{a}|=3$ और $|\vec{b}|=\frac{\sqrt{2}}{3}$ तब $\vec{a} \times \vec{b}$ एक मात्रक सदिश है यदि $\vec{a}$ और $\vec{b}$ के बीच का कोण है -
यदि दो सदिशों $\vec{a}$ तथा $\vec{b}$ के परिमाण क्रमशः $\sqrt{3}$ व 2 हैं और $\vec{a} \cdot \vec{b}=\sqrt{6}$ हो, तो $\vec{a}$ तथा $\vec{b}$ के बीच का कोण है -
सदिश $\vec{a}=2 \hat{i}-\hat{j}+\hat{k}, \vec{b}=\hat{i}-3 \hat{j}-5 \hat{k}$ तथा $\vec{c}=-3 \hat{i}+4 \hat{j}+4 \hat{k}$ जिस त्रिभुज की भुजाओं को निरूपित करते हैं, वह है-
माना $\vec{a}$ एक ऐसा सदिश है जिसके लिए $|\vec{a}|$ = a है, तो $|\vec{a} \times \hat{i}|^2+|\vec{a} \times \hat{j}|^2+|\vec{a} \times \hat{k}|^2$ का मान है-
यदि $\vec{a}$ तथा $\vec{b}$ दो ऐसे सदिश हैं कि $|\vec{a}|=1,|\vec{b}|=2$ तथा $\vec{a} \cdot \vec{b}=\sqrt{3}$ है, तो $2\vec{a}$ तथा $\vec{-b}$ के बीच का कोण है-
यदि $A$ और $B$ के स्थिति सदिश क्रमशः $\vec{a}-3 \vec{b}$ तथा $6 \vec{b}-2 \vec{a}$ हों, तो $AB$ को $1 : 2$ के अनुपात में विभाजित करने वाले बिन्दु का स्थिति सदिश होगा $-$
यदि $\vec{a}=2 \hat{\imath}-\hat{\jmath}+\hat{k}$ और $\vec{b}=4 \hat{\imath}-2 \hat{\jmath}+\lambda \hat{k}$ इस प्रकार है कि $\vec{a} \| \vec{b}$, तो $\lambda$ का मान ज्ञात कीजिए।
त्रिभुज OAC में यदि B, भुजा AC का मध्य-बिन्दु हो तथा $\overrightarrow{ OA }=\vec{ a }, \overrightarrow{ OB }=\vec{ b }$ हो, तो $\overrightarrow{ OC }$ क्या होगा?
$\text{OABC}$ एक चतुष्फलक है। $\overrightarrow{ BC }, \overrightarrow{ CA }, \overrightarrow{ AB }$ सदिशों को $\overrightarrow{ OA }, \overrightarrow{ OB }$ व $\overrightarrow{ OC }$ के पदों में लिखिए।
यदि बिन्दुओं A, B, C और D के निर्देशांक क्रमशः (1, 2, 3), (4, 5, 7), (-4, 3, -6) और (2, 9, 2) हैं, तो AB और CD रेखाओं के बीच का न्यून कोण ___________ होगा।
यदि कोई सदिश $\overrightarrow{ PO }, OX , OY$ तथा OZ अक्षों के साथ कोण $\pi-\alpha, \pi-\beta$ तथा $\pi-\gamma$ बनाता है तब $\overrightarrow{ PO }$ की दिक्-कोसाइन __________ होंगे।
ज्ञात कीजिए कि क्या रेखाएँ जिनके समीकरण $x=2 \lambda+2$, $y=7 \lambda+1, z=-3 \lambda-3$ तथा $x=-\mu-2, y=2 \mu+8$, $z=4 \mu+5$ हैं, परस्पर लम्बवत् हैं या नहीं।
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*