मानव मादा (स्त्री) में अण्डाशयी घटनाक्रम 'a' से 'i' का चित्र आरेख निम्नलिखित हैं-

(a) उस चित्र को पहचानिए जो कॉर्पस ल्यूटियम का चित्र आरेख है और इसके निर्माण को प्रेरित करने वाले पीयूष हार्मोन का नाम लिखिए।
(b) कॉर्पस ल्यूटियम के अन्तःस्रावी कार्य बताइये। यह गर्भाशय को कैसे प्रभावित करता है ? यह क्यों आवश्यक है ?
(c) 'd' और 'e' में क्या अन्तर है ?
(d) ग्राफियन पुटिका का स्वच्छ व नामांकित आरेख बनाइये।