दिव्या ने $1000 ₹\ 10\%$ वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा कराए। प्रथम वर्ष, दूसरे वर्ष, तीसरे वर्ष, $...,$ के अंत में मिश्रधन एक $AP$ बनाते हैं। अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।
यासमीन पहले महीने में $32 ₹$ की बचत करती है, दूसरे महीने में $36 ₹$ की बचत करती है तथा तीसरे महीने में $40 ₹$ की बचत करती है। यदि वह इसी प्रकार बचत करती रहे, तो कितने महीने में वह $2000 ₹$ की बचत कर लेगी?
कनिका को उसका जेब खर्च $1$ जनवरी $2008$ को दिया गया। वह इसमें से अपने पिग्गी बैंक में पहले दिन $1 ₹$ डालती है, दूसरे दिन $2 ₹$ डालती है, तीसरे दिन $3 ₹$ डालती है तथा ऐसा ही महीने के अंत तक करती रहती है। उसने अपने जेब खर्च में से $204 ₹$ खर्च भी किए और पाया कि महीने के अंत में उसके पास अभी भी $100 ₹$ शेष हैं। उस महीने उसको कितना जेब खर्च मिला था?
प्रथम पद $8$ और सार्व अंतर $20$ वाली एक $AP$ के प्रथम $n$ पदों का योग एक अन्य $AP$ के प्रथम $2n$ पदों के योग के बराबर है, जिसका प्रथम पद $-30$ और सार्व अंतर $8$ है। $n$ ज्ञात कीजिए।
जसपाल सिंह अपने कुल $₹ 118000$ के ऋण को मासिक किस्तों में, $₹ 1000$ की पहली किस्त से प्रारंभ करते हुए, चुकाता है। यदि वह प्रति मास की किश्त $₹ 100$ बढ़ाता जाता है, तो उसके द्वारा $30$ वीं किस्त में कितनी राशि चुकाई जाएगी? $30$ वीं किस्त के बाद उसको कितना ऋण चुकाना और शेष रहेगा?
किसी AP के 11 वें पद का 18 वे पद से अनुपात 2:3 है। 5 वें पद का 21 वें पद से अनुपात ज्ञात कीजिए तथा साथ ही प्रथम पाँच पदों के योग का प्रथम 21 पदों के योग से अनुपात ज्ञात कीजिए।
$1$ से $500$ तक के सभी पूर्णांकों का योग ज्ञात कीजिए जो $2$ या $5$ के गुणज हैं। $[$संकेत:ये संख्याएँ होंगी: $2$ के गुणज $+ 5$ के गुणज $- 2$ के गुणज और साथ ही $5$ का भी$]$
किसी स्कूल के विद्यार्थियों ने, स्कूल के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में, स्कूल के सीधे मार्ग पर रंगीन झंडियाँ लगाकर स्कूल को सजाने का निर्णय लिया। उनके पास $27$ झंडियाँ थीं जिन्हें प्रत्येक $2$ मीटर के अंतराल पर लगाया जाना है। इन झंडियों को बीचो$-$बीच की झंडी के स्थान पर एकत्रित कर लिया जाता है। झंडियाँ लगाने का कार्य रुचि को सौंपा गया। रुचि ने अपनी पुस्तकें वहीं रख दीं जहाँ झंडियों को एकत्रित किया गया था। वह एक बार में केवल एक ही झंडी ले जा सकती है। उसने इस कार्य को पूरा करने तथा अपनी पुस्तकें ले आने के लिए कुल कितनी दूरी तय की? एक झंडी हाथ में लिए हुए आते अधिकतम कितनी दूरी तय की?
किसी $AP$ के प्रथम पाँच पदों के योग और उसी $AP$ के प्रथम सात पदों के योग का योग $167$ है। यदि इस $AP$ के प्रथम दस पदों का योग $235$ है, तो इसके प्रथम $20$ पदों का योग ज्ञात कीजिए।
किसी $AP$ में चार क्रमागत संख्याओं का योग $32$ है तथा पहले और अंतिम संख्याओं के गुणफल और दो मध्य संख्याओं के गुणफल का अनुपात $7:15$ है। वे संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
$\triangle ABC \sim \triangle DFE, \angle \mathrm{A} = 30^\circ, \angle \mathrm{C} = 50^\circ, AB = 5 \ cm, AC = 8 \ cm$ और $DF = 7.5 \ cm$ दिया हुआ है। तब, निम्नलिखित सत्य है:
यह दिया है कि $\frac{\mathrm{BC}}{\mathrm{QR}}=\frac{1}{3}$ के साथ $\triangle $ABC $\sim$ $\triangle $PQR है। तब $\frac{\operatorname{ar}(\mathrm{PRQ})}{\operatorname{ar}(\mathrm{BCA})}$ बराबर है
आकृति में, दो रेखाखंड $AC$ और $BD$ परस्पर बिंदु $P$ पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि $PA = 6 \ cm, PB = 3 \ cm, PC = 2.5 \ cm, PD = 5 \ cm, \angle APB = 50^\circ$ और $\angle CDP = 30^\circ$ है तब$, \angle PBA$ बराबर है
यदि $\triangle$ABC $\sim$ $\triangle$QRP, $\frac{\operatorname{ar}(\mathrm{A} \mathrm{BC})}{\operatorname{ar}(\mathrm{PQR})}=\frac{9}{4}$, AB = 18 cm और BC = 15 cm है, तो PR बराबर है
एक त्रिभुज ABC की भुजाओं AB और AC पर क्रमशः बिंदु D और E इस प्रकार स्थित हैं कि AD = 2 cm, BD = 3 cm, BC = 7.5 cm और DE||BC है। तब, DE की लंबाई (cm में) है
दो समरूप त्रिभुजों के संगत शीर्षलंबों का अनुपात $\frac{3}{5}$ है। क्या यह कहना सही है कि इन त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात $\frac{6}{5}$ है? क्यों?
यदि दो समकोण त्रिभुजों में, एक त्रिभुज का एक न्यून कोण दूसरे त्रिभुज के एक न्यून कोण के बराबर हो, तो क्या आप कह सकते हैं कि दोनों त्रिभुज समरूप होंगे? क्यों?
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*